कलश यात्रा
बाजपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के संधवारा गांव हनुमान मंदिर के पास बने दुर्गा पंडाल में रामनवमी को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गय. जिसमें 251 कुंवारी कन्याओं समेत समस्त ग्रामवासी एवं अन्य श्रद्धालुओं ने खुशी पूर्वक भाग लिया . कन्याओं ने अधवारा समूह की नदी से जल भरा व जल ग्राम परिक्रमा कर वापस पंडाल चले आये .कन्याओ को भोजन करा कर भेट दिया गया. मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दीप नारायण राय व सचिव संजय शाह समेत समस्त सहयोगी संधवारा ग्रामवासी .
बाजपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के संधवारा गांव हनुमान मंदिर के पास बने दुर्गा पंडाल में रामनवमी को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गय. जिसमें 251 कुंवारी कन्याओं समेत समस्त ग्रामवासी एवं अन्य श्रद्धालुओं ने खुशी पूर्वक भाग लिया . कन्याओं ने अधवारा समूह की नदी से जल भरा व जल ग्राम परिक्रमा कर वापस पंडाल चले आये .कन्याओ को भोजन करा कर भेट दिया गया. मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दीप नारायण राय व सचिव संजय शाह समेत समस्त सहयोगी संधवारा ग्रामवासी .
Post A Comment: