कानपुर देहात से सौरभ मिश्रा की रिपोट
कानपुर देहात. रूरा स्टेशन *विकास मोर्चा के प्रदेश महासचिव आनन्द शुक्ला के द्वारा जो रेल विभाग को ज्ञापन दिया गया था कि
रूरा स्टेशन में पानी की असुविधा व टंकी की सप्लाई न होने के कारण यात्री को इधर उधर भटकना पड़ रहा था। रेल विभाग के IOW मनोज जी के द्वारा पानी की टंकी ठीक करा दी गई है जिससे रेलवे स्टेशन पर आए हुए यात्रियों को पानी की समस्या नहीं होगी समश्या का निवारण हो गया है प्रशांत श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष विकास मोर्चा मनोज जी को धन्यवाद देता है।
Post A Comment: