राधानगर में चापाकल ठीक करने आये प्लम्बर मिस्त्री चापाकल ठीक करने के क्रम में 11000v की तार की चपेट में आ गया। at 12/02/2019 01:34:00 pm ताज़ा ख़बर, साहेबगंज:- राधानगर में चापाकल ठीक करने आये प्लम्बर मिस्त्री चापाकल ठीक करने के क्रम में 11000v की तार की चपेट में आ गया। जिसके कारण मौके पर ही 2 मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना के बाद आस-पास के इलाकों में मातम पसर गया है। NextNewer Post PreviousOlder Post ताज़ा ख़बर
Post A Comment: