Search
Close this search box.

बुर्ज खलीफा देखने अब नहीं जाना पड़ेगा दुबई, बिहार में नवरात्रि पर यहां बन रहा

उधव कृष्ण/पटना. बुर्ज खलीफा का नाम सुनते ही जेहन में विश्व की सबसे ऊंची इमारत आ जाती है, जो यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के दुबई शहर में है. दुबई जाने के बाद ही आप इसे करीब से देख सकते हैं. लेकिन बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस बार दुर्गा पूजा में लोग पटना में ही बुर्ज खलीफा का दीदार कर पाएंगे. जी हां, सही सुना आपने! दरअसल, दुर्गा पूजा को लेकर पटना के टेढ़ीघाट में तिरंगे की थीम परबुर्ज खलीफा का 80 फीट ऊंचा रेप्लिका बनाया जा रहा है.

द्वार के शक्ल में होगा बुर्ज खलीफा

पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने बताया कि अशोक राजपथ पर बनाया जा रहा ये द्वार आकर्षण का केन्द्र होगा. बुर्ज खलीफा थीम की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के सम्मान में दुबई के मशहूर बुर्ज खलीफा को तिरंगे झंडे से सजाया गया था. इसी कारण समिति के सदस्यों ने मिलकर यह फैसला लिया कि उनके सम्मान में दुर्गापूजा के दौरान बुर्ज खलीफा की तर्ज पर 80 फीट ऊंचा भव्य द्वार बनाया जाए.

बता दें कि यह बुर्ज खलीफा तिरंगे से लिपटा होगा. इसे पश्चिम बंगाल के चंदन नगर के कारीगर सौरभ साह द्वारा तैयार किया जा रहा है. सतरंगी बल्बों से जगमग करता बुर्ज खलीफा लोगों के आकर्षण का केन्द्र होगा. खासकर बच्चे और युवाओं में इसका क्रेज अभी से देखने को मिल रहा है.

62 वर्षों से चली आ रही है परंपरा

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां 62 वर्षों से प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. स्व. सुखदेव सिंह ठाकुर की ओर से यह परंपरा शुरू की गई थी. पहले यहां छोटी प्रतिमा स्थापित होती थी. हालांकि, अब भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है.

इसके तहत मां दुर्गा के सौम्य रूप की प्रतिमा के साथ ही आकर्षक पंडाल और द्वार का निर्माण किया जा रहा है. यहां दुर्गा के सौम्य रूप की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की जाती है. जहां प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ ही नियमित पाठ व आरती होती है. वहीं, मौसमी फूलों से मां का आकर्षक शृंगार भी किया जाता है.

दुर्गाष्टमी के दिन मिलता है महाप्रसाद

दुर्गापूजा के दौरान दर्शन करने आने वाले भक्तों को नित्य दिन प्रसाद दिया जाता है. हालांकि, दुर्गाष्टमी के दिन निशा पूजा के बाद भक्तों के बीच एक क्विंटल से अधिक महाप्रसाद (खिचड़ी) बाटने की प्रथा है. इसके बाद महानवमी के दिन कन्या पूजन और रात में पूड़ी, हलवा और चने का प्रसाद वितरित किया जाता है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

pnews
Author: pnews

Leave a Comment