Search
Close this search box.

बीजेपी नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, होटल के मामले को लेकर था विवाद

बीजेपी नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, होटल के मामले को लेकर था विवाद

 

बिहार के नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भागनबीघा ओपी थाना क्षेत्र के मोरा तालाब रेलवे लाइन के पास अज्ञात अपराधियों ने होटल व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और बीजेपी के वोटर चेतना महाअभियान के संयोजक के भाई सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह के रूप में की गई है.

दरअसल, गब्बर सिंह रोजाना की तरह अपने काम को खत्म कर अपना ही होटल में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात 1:30 बजे तीन से चार की संख्या में ज्ञात प्रार्थी होटल के अंदर घुसकर गब्बर सिंह के सिर में गोली मार दी. गोलियों की आवाज को सुनकर होटल के अंदर अंदर सो रहे अन्य कर्मी के द्वारा जख्मी हालत में होटल व्यवसाय को बिहार शरीफ के रास्ते लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

घटना के संबंध में मृतक होटल व्यवसायी के भाई मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व में होटल को लेकर बगल से ही विवाद चल रहा था. इस विवाद में होटल व्यवसाय गब्बर सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment