Search
Close this search box.

बिहार में महज 8 महीने में गायब हो गईं 5,117 लड़कियां

बिहार में महज 8 महीने में गायब हो गईं 5,117 लड़कियां

बिहार में बच्चों के अपहरण और लापता होने के मामले बढ़ रहे हैं. इस साल जनवरी से अगस्त के बीच 5,958 बच्चे गायब हुए हैं, इनमें से 5,117 लड़कियां हैं, जबकि 841 लड़के हैं. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार (3 नवंबर) को यह जानकारी दी. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि गायब हुए 5,958 बच्चों में पुलिस ने 383 लड़कों और 2,416 लड़कियों को बरामद किया है. वहीं 3,145 बच्चे अब भी लापता हैं. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियों के गायब होने के मामले में तेजी आई है और यह आंकड़ा काफी डरावना है.

एडीजी ने कहा कि पुलिस गुमशुदगी के कारणों की पड़ताल भी कर रही है. लापता बच्चों की दूसरे राज्यों में भी तलाश की जा रही है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि ये बच्चे गुम हुए हैं या इनका अपहरण हुआ है. साथ ही बच्चों को बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में तो नहीं बेचा जा रहा है, ऐसे तमाम सवालों के जवाब खोजे जा रहे हैं. एडीजी गंगवार ने कहा कि अब हर महीने की 15 और 16 तारीख को थाना स्तर पर किडनैप एवं गुमशुदा बच्चों के घर जाकर उनके संबंध में अभिभावकों से संपर्क कर भौतिक सत्यापन का विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया.

एडीजी ने बताया कि प्रत्येक जिले में इस सेवा के सुचारू संचालन हेतु डीएम की अध्यक्षता में चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड गठित है. पुलिस अधीक्षक इसके सदस्य हैं. प्रत्येक थानाध्यक्ष को संबंधित थाना का पदेन किशोर कल्याण पदाधिकारी नामित किया गया है. मुख्यालय स्तर पर सीआइडी कमजोर वर्ग के द्वारा पोर्टल की नियमित मॉनीटरिंग की जाती है. गुमशुदा बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर मिलान सुनिश्चित कर उनको परिवार के सुपुर्द किया जाता है. एडीजी ने कहा कि बच्चे किस कारण से गुमशुदा हो रहे हैं और किन राज्यों में उनकी बरामदगी हो रही है, उससे संबंधित आंकड़ों का मुख्यालय के स्तर पर विश्लेषण किया जा रहा है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment