Search
Close this search box.

नाराज निर्दलीय प्रत्याशी ने निगम मुख्यालय पर धरना दिया

नाराज निर्दलीय प्रत्याशी ने निगम मुख्यालय पर धरना दिया

ग्वालियर: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए होर्डिंग लगाने का समय कम मिलने का आरोप निर्दलीय प्रत्याशी लगाने लगे हैं। इसी मुद्दे को लेकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप शर्मा एडवोकेट ने निगम मुख्यालय पर धरना देकर अपना विरोध जताया। धरने की जानकारी लगते हैं निगम अधिकारी पहुंचे ओर प्रत्याशी को आश्वासन दिया कि आपको होर्डिंग के लिए स्थान दिया जाएगा उसके बाद प्रत्याशी ने अपना धरना समाप्त किया।
निगम मुख्यालय पर धरने पर बैठे निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप शर्मा का आरोप है कि होर्डिंग लगाने में समानता का आधार नहीं रखा गया है, क्योंकि राष्ट्रीय पार्टियों के लिए होर्डिंग के लिए स्थान 27 अटूबर से 15 नवंबर तक बुक कर दिए जबकि निर्दलीय प्रत्याशियो ने 3 नवबर को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद होर्डिंग के लिए स्थान मांगा तो बताया गया कि होर्डिंग पहले से ही मुख्य स्थानो पर बुक हो चुकी है।
प्रदीप शर्मा का आरोप है कि चुनाव लडऩे वाले हर प्रत्याशी को समानता के आधार पर प्रचार करने का स्थान देना चाहिए, लेकिन इसमें राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को अधिक समय दिया गया। इस मामले को लेकर शर्मा न्यायालय में भी जा सकते है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment