अगरौल के श्रद्धालु लोग भी बड़े ही धूमधाम से सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम के श्रद्धालु लोगो ने भी बड़े ही धूमधाम एवम् हर्षोलाश के साथ उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा किया है।बताते चले की यहां पर नदी पोखरा नही रहने पर छठ व्रती श्रद्धालु लोगो ने गढ़े खोदकर उसमें पानी डालकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का काम किया है।मौके पर अनिल बैठा ,संतोष कुमार ,सेवानिवृत शिक्षक अरुण बैठा,विष्णुदेव बैठा शिक्षक ,शिक्षक मोहन बैठा छोटे बैठा के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे

Author: pnews
Post Views: 502