Search
Close this search box.

सिंघिया में घोर अपमान ,शिक्षक ने बी ई ओ के साथ किया मारपीट

सिंघिया में घोर अपमान ,शिक्षक ने बी ई ओ के साथ किया मारपीट

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुध्न प्रसाद सिंह के साथ सिंघिया के शिक्षको द्वारा मारपीट की घटना किया गया है।जो घोर निंदनीय है एक शिक्षक होकर अपने पदाधिकारी के साथ मारपीट कर मानवता को शर्मशार कर दिया है।इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर जिलाधिकारी समस्तीपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समस्तीपुर से लिखित शिकायत किया है की 21नवंबर को 3.30बजे में मैं अपने कार्यालय में बैठा था की उत्क्रमित मध्य विद्यालय परहट के शिक्षक देश बंधु दिवाकर ऊंच माध्यमिक विद्यालय परहट के शिक्षक दिनेश कुमार दिनकर एवम् ज्ञान रंजन ने आए तथा विरमान पत्र निर्गत हेतु अग्रसारित करने को कहे मैं बताया कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नही है।इतनी बात सुनते ही वे तीनों शिक्षक उगे होकर मेरे साथ भद्दी भद्दी गाली गलौज कर थप्पड़ लप्पर चलाने लगा कमीज फार दिया तथा दिनेश कुमार दिनकर ने40ग्राम सोने का चेन गला से खींच लिया तथा विद्यालय दक्षता संबंधित आवेदन बैंक से संबंधित कागजात BPSC अध्यापक पद का लेटर से संबंधित पत्र को भी फारकर बर्बाद कर दिया है।जिससे सरकारी काम में बाधा उत्पन किया है । इनलोगो ने मेरे पद प्रतिष्ठा को भी धूमिल किया है।वही आरोपित की गई शिक्षक से संपर्क नही होने पर ऊनलोगो का पक्ष नही जान सका हूं बताते चले की उक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तीस नवंबर को सेवानिवृत भी हो रहे है इस भावना से भी शिक्षकों मे पदाधिकारी का भय खत्म बताया जा रहा है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment