मिन्स कार्यकारिणी की विशेष बैठक में ध्वनि प्रदूषण और उपायों पर विद्वानों ने विस्तृत रूप से विचार विमर्श कर संस्था की भूमिका सहित संबंधित विभागों के साथ समन्वय व ठोस रणनीति तैयार की गई हैं। बैठक में अधिवक्ता सह मिन्स के सक्रिय सदस्य कृष्णा साफी सहित तमाम सदस्यों ने अपने अपने सुझाव से संस्था को अवगत कराया। सदस्य कुंदन कुमार के द्वारा लोगों के बीच प्रचार प्रसार के लिए विशेष विकल्प पर जोर दिया गया। साथ ही सक्रात्मक उद्देश्यों के साथ जुड़ने वाले सभी सदस्यों को इस संस्था में जोड़ने की दिशा में कार्य को रूप दिया जाएगा। अधिवक्ता श्री साफी के द्वारा यातायात के अनुपालन को लेकर कई मूलभुत विषयों पर विचार कर विभाग को सुझाव समर्पित करने की बात कही गई। साथ ही ट्रैफिक लाइटिंग की समस्या को लेकर गंभीरता से चर्चा किया गया। सदस्य दीपक कुमार के द्वारा सड़क किनारे लगाये जा रहे सब्जी बाजार की समस्या से उत्पन्न होने वाले परेशानियों को ध्यान में रख नगर निगम या नगर निकायों को प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। वहीं अनुग्रह कुमार के द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से निर्माण सामग्री का रखरखाव को एक मुख्य रूप से एक्सीडेंट और प्रदूषण का कारण पर चर्चा के साथ ही इसके निदान को विभागीय पहल की आवश्यकता बताया। मनु कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अस्पतालों और स्कूलों के आसपास नगर निकायों के द्वारा ध्वनि प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड लगाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जितेंद्र कुमार के द्वारा इन सभी उपायों पर एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर सभी सदस्यों की एकजुटता सहित एक मंच पर लाकर सार्थक उद्देश्य की दिशा में कदम रखने का निर्णय किया गया
