फांसी के सजा मिलने वाले महरा के रैपिस्ट के पिता हुए आक्रोशित
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत महरा पंचायत स्थित बाड़ा ग्राम के धनेश्वर पंडित के छोटे पुत्र राम सुहाग पंडित अपनी रोजी रोटी के लिए हरियाणा गया था जो हरियाणा के कुंडली थाना क्षेत्र में मजदूरी करते थे वही पर बिहार के एक महिला भी मजदूरी किया करती थी उसे दो नाबालिग पुत्री थी जिसको 5अगस्त 2021 की रात्री में राम सुहाग पंडित समेत 4 लोगो ने मिलकर गैंग रैप कर कमरे में रखा कीटनाशक दवा पिला दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई तथा दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में एडमिट करवाया जहां दोनों बच्ची की मौत हो गई थी जिस घटना की पुष्टि होने पर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाया है ।कोर्ट द्वारा राम सुहाग को फांसी की सजा सुनाए जाने पर उसके पैतृक घर बारा में जब मीडिया वाले पहुंचे तो फांसी की सजा मिलने वाले राम सुहाग पंडित के पिता अक्रोशित होकर घटना और सजा के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज किया है।बताते चले की दुष्कर्म करने वाले घटना में बिहार के दरभंगा जिले के मजगाही निवासी अरुण पंडित मसाहोरी के फुलचंद झकेली के दुखन पंडित भी शामिल थे।
फोटो राम सुहाग पंडित के पिता का है
