सिबैया मे पीकअप और ट्रक की आमने सामने टक्कर मे दो लोग घायल
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया रोसरा मुख्य सड़क मार्ग एसएच 88 पर मनीष भोजनालय के सामने पीकअप और ट्रक की आमने सामने टककर लगने पर पिकअप पर सवार दो सब्जी विक्रेता घायल हो गया पिकअप भी छत्तीग्रस्त हो गया वही चालक बाल बाल बच गया। घायल सब्जी विक्रेता का पहचान मूसेपुर ग्राम के राजेश साहू और लादा ग्राम के नवीसा खातून के रूप मे किया गया है चालक अरविन्द महतो नें बताया की सिंघिया की ओर से सब्जी लाने रोसरा जा रहा था की रोसरा की तरफ से ओभऱलोड ट्रक सिंघिया की ओर जा रहा था जो मनीष भोजनालय के सामने आमने सामने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे पिकअप गाड़ी छत्तीग्रस्त हो गया तथा दो लोग घायल हो गया।

Author: pnews
Post Views: 681