सिंघिया में पुत्र ने पिता और उप मुखिया भाई तथा अन्य के विरुद्ध फसल नष्ट करने की शिकायत थाने में किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के भीरार में जबरन फसल लगे खेत को ट्रैक्टर से जोतने के संबंध में थाने में दिया गया आवेदन, वहीं उक्त ट्रैक्टर को भी पकड़ लिया गया है ।बताते चले की भीरार ग्राम के दीपक यादव ने अपने पिता रामचंद्र यादव भाई अमरजीत यादव उप मुखिया , एवं जवाहर यादव पिता स्वo रामसी यादव के विरुद्ध शिकायत किया है की ये लोग हरवे हथियार से लैस होकर नेवरी गांव निवासी सीताराम यादव का ट्रैक्टर BR 33J 9419 से फसल जोतकर नष्ट कर दिया है दीपक यादव ने बताया कि इस जमीन में मैं गेहूं का फसल बोया था उसे जबरन जोत कर बर्बाद कर दिया, जिसका विरोध दीपक यादव द्वारा करने के बाद उक्त ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया और ट्रैक्टर को पकड़ कर सिंघिया थाना को सूचित की गई वहीं लिखित आवेदन में बताया गया है कि आरोपित लोगों के द्वारा हरवे हथियार के साथ ट्रैक्टर से गेहूं का फसल बर्बाद किया गया ।इस मामले में सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के छानबीन में जुट गए है
