रोसड़ा को जिला बनाने के लिए 82दिनों तक धरना जारी
आज रोसड़ा अनुमंडल के 47वें स्थापना दिवस पर 30 वर्षों से लंबित मांग रोसरा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 82 दिनों से रोसड़ा अनुमंडल वासी सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरनार्थियों की सुधि लेने के लिए अभी तक शासन व प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं जिसके कारण पूरे अनुमंडल में आक्रोश का माहौल है। आने वाले समय में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की बात धरनार्थियों ने कही धरना का नेतृत्व युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के द्वारा किया जा रहा है धरना में मनीष कुमार मनोज सहनी, सचिन कुमार, अनिल कुमार सिंह, रवि कुमार, अमर कुमार कर्ण, संजय कुमार दास, रोहित मिश्रा, अविनाश कुमार किट्टू, डॉ.कमलेश बाबू चंदन कुमार समेत दर्जनों अनुमंडल वासी धरना स्थल पर 82 वें दिन भी डटे हुए है।