समस्तीपुर पुलिस ने 25000हजार इनामी टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद के सभापति के पति अरुण महतो के हत्या में सामिल एक और शूटर मो अबरार को मुसरीघरारी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है इस मामले में रोसरा के SDPO शिवम कुमार ने पुष्टि करते हुए बताए की यह अपराधी जिले के टॉप टेन अपराधी में सामिल है इस पर सरकार ने 25000हजार रु0 इनाम घोषित किए हुए थे।ये वैशाली एवम् मुजफ्फरपुर जिले के कई लूट कांडो में संलिप्त थे।

Author: pnews
Post Views: 563