*रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने हथियार से लैस होकर किया घर पर चढ़कर मारपीट और तोड़फोड़।*
रौशन कुमार जिला गया बिहार
मामला मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुठिया निवासी सुनील यादव ने बताया कि मेरे नंबर पर रंगदारी की मांग बुधवार की बीती रात एक युवक के द्वारा किया जा रहा था जिसका विरोध जताने पर चार-पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने घर में दस्तक दे डाला और घर का सामान को तोड़फोड़ कर दिया जब इसकी जानकारी मगध मेडिकल थाना को दिया गया और ग्रामीणों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग का भीड़ इकट्ठा हो गया और घटना स्थल से सभी अपराधी भागने लगे, भागने के क्रम चार पहिया वाहन एक्स०यू०वी गाड़ी गड्ढे में जा गिरा और जब पीड़ित पक्ष के द्वारा थाना अध्यक्ष को सूचना दिया गया तो गाड़ी से एक युवक सुबोध कुमार और दो ब्लंडर शराब की बोतले एवं नाइन एम०एम पिस्टल के चार जिंदा खोखे बरामद किया गया हैं उक्त मामले में psi सुमन कुमार ने बताया घटना स्थल से दो ब्लेंडर प्राइड के अंग्रेजी शराब तथा चार नाइन एम०एम पिस्टल का जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
