सिंघिया में पागल गिदर के काटने से कई लोग घायल हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर क्योटहर पंचायत में पागल गिदर के काटने से कई लोग घायल हो गया है बताया गया की मनुष्य से लेकर मवेसी एवम बकरी को भी काटकर घायल कर दिया है उक्त पंचायत के शिवजी राम के मां और उसके नाती को बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी ले गया है

Author: pnews
Post Views: 844