आकाश चौधरी बने रोसरा के नए SDO
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी के रूप मे आकाश चौधरी को पदस्थापित किया गया है वही शुभम कुमार को बाढ़ का, प्रवीण कुमार को हिलसा का, अनिल वसाक को विक्रम गंज, शुश्री निशा को सीकरहना, शुश्री शैलजा पाण्डेय को फारबिसगंज, शुश्री शिवाक्षी दीक्षित को रकसौल का, शुश्री अपूर्वा त्रिपाठी को महुआ,सूर्य प्रताप सिंह को डेहरी ऑन सोन, तथा शुश्री सारा अशरफ को शेरघाटी का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है
Author: pnews
Post Views: 1,453