Search
Close this search box.

कौन है नेपाली बाबा? जिनकी 2016 में की हुई भविष्यवाणी हुई सत्य, मोहन यादव बने MP के मुखिया

कौन है नेपाली बाबा? जिनकी 2016 में की हुई भविष्यवाणी हुई सत्य, मोहन यादव बने MP के मुखिया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चयनित होने वाले व्यक्चि मोहन यादव CM पद की शपथ लेने वाले है. मोहन यादव को सीएम बनाने के पीछे किसी का आशीर्वाद काम कर रहा है. इस सफलता के पीछे एक गहरा राज छुपा हुआ है. जब से मध्यप्रदेश के सीएम के लिए मोहन यादव का नाम सामने आया है. तब से सभी लोग इस नाम को लेकर अचंभित है. दरअसल इस लेख में हम आपको उस सख्शियत के बारे में बताने जा रहे है जिनका शिष्य पूरे मध्य प्रदेश के मुखिया के पद पर आसीन होने जा रहे हैं.

इन दिनों जिसका आकर्षण सबके केंद्र में है उस अयोध्या की धरती पर मोहन यादव के गुरु नेपाली बाबा रहते हैं मोहन यादव के उच्च पद पर आसीन होने की घोषणा नेपाली बाबा ने वर्ष 2016 में ही कर दी थी उस वक्त मोहन यादव यज्ञ में पहुंचे थे और गुरु ने कहा था जाओ एक दिन बड़े पद पर आसीन होंगे अब जब उनके नाम की चर्चा थी तब भी इन्होंने गुरु से आशीर्वाद लिया था अब मध्य प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री के गुरु उनसे धर्म पथ पर आगे बढ़ने की अपील कर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment