*बीते वर्ष केनरा बैंक मैनेजर के घर डकैती मामले में अपराधियों को पकड़ने में बरती जा रही है कोताही, पीड़ित ने लगाया वरीय पुलिस अधीक्षक से गुहार*
संवाददाता रौशन कुमार जिला गया बिहार
केनरा बैंक के मैनेजर अजय कुमार के घर डकैती मामले में पुलिस के हाथ खाली लगभग आठ माह बीतने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम दिख रही है शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि बीते वर्ष मध्य रात्रि मेरे घर चार-पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट करते हुए नगद रुपए और आभूषण लेकर घटना स्थल से भाग निकला था जिसकी शिकायत लिखित विष्णुपद थाना को दिया गया था जिसका कांड संख्या 18/22 दर्ज है लेकिन आज तक पुलिस के द्वारा फैज नामक अपराधी को नहीं पकड़ सकी है इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर फैज़ नमक अपराधि को गिरफ्तार करने के लिए गुहार लगाया है
