सिंघिया के निलंबित शिक्षक न्याय के लिए दर दर भटक रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय विष्णुपुर डीहा के सहायक शिक्षक बसंत कुमार सिंह को प्रखंड नियोजन इकाई सिंघिया के ज्ञापांक 251दिनांक2फरवरी2019 द्वारा निलंबित किया गया था। जिस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) समस्तीपुर ने अपने पत्रांक 3257दिनांक27जुलाई2023के आलोक में प्रखंड नियोजन इकाई लिखे है की ये काफी समय से निलंबित है इनके निलंबन मुक्ति के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है ऐसे मामले में निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव शिक्षा विभाग पटना के पत्रांक 1323दिनांक25जुलाई2023 द्वारा भी कई निर्देश दिया गया है।निलंबन मुक्ति के संबंध में समीक्षा कर नियमानुसार निर्णय लेने को कहे।वही उक्त निलंबित शिक्षक बसंत सिंह कह रहे है की जान बूझकर मुझे परेशान करने के नियत से मेरे मामले को नजर अंदाज किया जा रहा है
