सिंघिया बीडीओ के अध्यक्षता मे बैंकर्ष कमिटी की बैठक किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड मुख्यालय मे प्रखंड विकाश पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर के अध्यक्षता मे बैंकर्ष कमिटी की बैठक किया गया है प्रखंड विकाश पदाधिकारी नें बताये की भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए उक्त बैठक किया गया है ताकि आम लोग बढ़चढ़ कर भाग लेकर जागरूक हो सके जिससे उसे सरकारी योजना की लाभ मिलनें की जानकारी मिल सके। जैसे की प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना केसीसी मछली पालन मुद्रा लोन इत्यादि। साथ ही बीडीओ नें नीलाम पत्र 9और 10को मिलान करके करवाई करने का निर्देश सभी शाखा प्रबंधक को दिए है। बैठक मे LDM पी के सिंह, SBI के शाखा प्रबंधक देवेंद्र कुमार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कैना के दिलीप वर्मा श्यामपुर के नितीश कुमार, PNB के प्रमोद कुमार शैलेन्द्र सिंह के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे
