सिंघिया में सुरेंद्र समेत 4लोगो ने मुखिया पद से नामांकन पर्चा दाखिल किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित वारी पंचायत से मुखिया के उप चुनाव हेतु प्रखंड निर्वाचन कार्यालय सिंघिया में सुरेंद्र कुमार महतो, खलीफा मुखिया , जामुन मालाकार एवम् राम कृष्ण पंडित ने मुखिया पद से नामांकन पर्चा दाखिल किया है जिसकी जानकारी प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो0 नौशाद अहमद ने दिया है ।बताते चले की आज के नामांकन में सुरेंद्र महतो का समर्थको का जन सैलाब देखने को मिला है

Author: pnews
Post Views: 527