उत्तर प्रदेश के मथुरा में विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में पत्रवाचन प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद वापस लौटने पर सुन्दरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में वरिष्ठ आचार्य विजयव्रत कंठ का अभिनंदन समारोहपूर्वक किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार एवं प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनकी उपलब्धि को विद्यालय के साथ ही राज्य के लिए गौरवान्वित करनेवाला बताया। संचालन करते हुए आचार्य शत्रुघ्न सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को छात्र छात्राओं को प्रेरणा देने वाला कहा। मौके पर छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र, उपाधीक्षक रामकुमार सिंह, रामबाबू दास, सुमित कुमार, राघवेन्द्र सिंह, विपिन कुमार विभूति, शत्रुघ्न सिंह राघवेन्द्र कुमार ललित झा, ऋषिकेश सिंह, मनोज कुमार राय, रामशंकर झा , मनीष ठाकुर आदि आचार्यगण के अलावा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
