ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर के कार्यालय में पीरामल फाउंडेशन के द्वारा’संयुक्त संगठन समस्तीपुर विकास की राह’ थीम पर जिला अंतर्गत एन.जी.ओ फोरम गठन हेतु बैठक आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में जिला अंतर्गत कुल 11 एनजीओ के प्रतिनिधि जिसमें जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेंद्र कुमार, प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संस्थापक सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बब्लू, रावेल सिंह सेवा संस्थान के सचिव तेजपाल सिंह, दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार, एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर दीप्ति कुमारी, सपोर्ट पर्सन कौशल कुमार नें इस अभिनव पहल को जरूरी बताया।पीरामल फाउंडेशन संस्था के अकरम साहब, आदित्य कुमार, केशव कुमार, अंजय कुमार नें अपनें उद्देश्य और आगामी कार्रवाई को प्रस्तुत किया।
