शारीरिक संबंध बनाने से युवती का इनकार, लिव-इन-पार्टनर ने कैंची घोंपकर की हत्या
मध्य प्रदेश के इंदौर में 20 वर्षीय एक युवती की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपी के घर पर खून से लथपथ युवती का शव मिलने के तीन दिन बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया.
पुलिस के मुताबिक, महिला का शव उसकी हत्या के दो दिन बाद 9 दिसंबर को मिला था. आरोपी अपने घर का दरवाजा बंद कर भाग गया था.
जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि पीड़िता आरोपी युवक के साथ रिश्ते में थी और इंदौर में उसके किराए के घर पर रह रही थी.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बुधवार को बताया कि सात दिसंबर को रावजी बाजार इलाके में किराए के मकान में महिला की हत्या कर दी गई थी और दो दिन बाद पुलिस ने उसका शव बरामद किया था.
विश्वकर्मा ने बताया कि गुना जिले का रहने वाला 24 वर्षीय आरोपी उस वक्त गुस्से में आ गया, जब महिला ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया और उसकी गर्दन पर कैंची से वार कर दिया.
मौके पर ही हुई महिला की मौत
विश्वकर्मा ने कहा, महिला को बहुत खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घबरा गया और घर को बाहर से बंद करके भाग गया और महिला का मोबाइल फोन साथ ले लिया.
पुलिस ने बताया कि तीन दिन तक चले तलाशी अभियान के बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.