वारी पंचायत से रोजीदा खातून ने मुखिया पद से नामांकन करवाया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत वारी पंचायत से मुखिया पद से रोजीदा खातून ने नामांकन पर्चा दाखिल कर भाग अजमाने चली है बताते चले की इस पंचायत में उप चुनाव को लेकर कुल6लोगो ने नामांकन करवा चुके हैं इस आशय की जानकारी प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो0नौशाद अहमद ने दिया है

Author: pnews
Post Views: 525