बलहा से महुआ जाने वाली सड़क को बिना डायभर्षण बनाए काट देने से लोगो को हो रही परेशानी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत हरदिया पंचायत स्थित महुआ ग्राम से बलहा जाने वाली सड़क में संवेदक का दबंगगिरी देखने को मिल रही है बिना ठीक ढंग से डायभर्षण बनाए ही मुख्य सड़क को काटकर गढ़ा बना दिया गया है जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का आलम झेलना पड़ रहा है ।आश्चर्य की बात तो यह देखने को मिला है की कार्यस्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है की यह कार्य किस मद या एजेंसी से किया जा रहा है।

Author: pnews
Post Views: 330