कुण्डल 2पंचायत के मुखिया द्वारा विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा मे सहयोग मे उदासीनता दिखे
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुण्डल 2पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमी मे आयोजित भारत सरकार के सरकारी कार्यक्रम योजना,विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ मे पंचायत के मुखिया नें अभिरूचि नहीं ली जिस कारण लोगो का उपस्थिति बहुत ही कम देखने को मिला है यहाँ तक की उक्त कार्यक्रम स्थल पर पंचायत के मुखिया भी अनुपस्थित थी, और न ही पंचायत समिति सदस्य और न ही उनके पति ही थे। मौके पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी गंगेश झा अंजेश कुमार, दिनो कुमार, राम लगन पासवान, पंचायत रोजगार सेवक शिव कुमार पासवान, शिव नारायण यादव, अमरजीत यादव पंचायतीराज के जिला ट्रेनर बजेंद्र सिंह उपस्थित थे

Author: pnews
Post Views: 358