विष्णुपुर क्योटहर पंचायत में एक वर्ष पूर्व बना सड़क जर्जर हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बिश्नूपुर क्योटहर पंचायत स्थित जीबुडिहली से मल्लाह टोल जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क में महज एक वर्ष पूर्व ही सड़क निर्माण किया गया था परंतु वर्तमान समय में इस सड़क का स्थिति इतनी जर्जर हो गया है।जिससे भारी वाहन का परिचालन करना मुस्किल हो गया है इस संदर्भ में इस पंचायत के पूर्व मुखिया देव नारायण मुखिया ने उक्त सड़क का मरामती करवाने तथा गड़बड़ी करने वाले संवेदक पर कानूनी कारवाई करने की मांग किया है
Author: pnews
Post Views: 114