सिंघिया नगर पंचायत में भगवान को भी नही बक्से चोर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत में चोर ने भगवान को भी नही बक्शा ।बताते चले की सिबैया ग्राम स्थित शिव मंदिर में दान दी गई रुपिया को चोर ने चोरी कर चंपत हो गया है इस संदर्भ में मठ मंदिर के समिति के सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बताया गया की श्रद्धालु लोगो दे द्वारा दान दी गई रुपिया को दानपेटी में से 760रुपिया अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है उन्होंने कहे की मंदिर के अगल बगल में में शराबी नसेड़ी असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है उसी में से किसी ने भगवान को दान दी गई रुपिया को चोरी कर लिया है जिसे भगवान मांफ नही करेंगे
Author: pnews
Post Views: 477