आज शुक्रवार को समस्तीपुर प्रखंड के वाजितपुर पंचायत के वार्ड संख्या -05 में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विधायक निधि से लगभग 23 लाख की लागत से निर्मित 02 सड़को तथा 01 चबूतरा का उद्घाटन फीता काट कर किया l उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया शम्भू पासवान ने किया l उद्धाटन कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है। सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है। यही कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में नयी-2 सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि विकास का कार्य उनकी प्रतिबद्धता है l समस्तीपुर विधानसभा में वे लगातार गरीबो के हित में कार्य कर रहे है l इसी कारण समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास विगत 13 वर्षो से अनवरत हो रहा है l जिससे समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है l यह काम आगे भी जारी रहेगा l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव राकेश कुमार राय, स्थानीय मुखिया उपेन्द्र प्रसाद सिह, जिला राजद सचिव राकेश यादव , मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , पूर्व मुखिया शम्भू पासवान , प्रखंड प्रधान महासचिव राकेश कुशवाहा , राजद नेता ज्ञान प्रकाश झा उर्फ ज्ञानी झा , पूर्व मुखिया रूना कुमारी, उप मुखिया भागरथी सिह, जित्तू कुशवाहा , मनोज सिह, मोo शौकत , सुशील राय, विपीन कुमार , तौफीक उमर, मनोज कुमार बबलू , जे.के.यादव , लखींद्र पासवान , दीपक यादव , अवधेश पासवान , शत्रुध्न पासवान , हरिकृष्ण पासवान , सुमन सौरभ , मुकेश कुमार , सोनू डेली, मोo निहाल सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l