Search
Close this search box.

उत्तराखंड में आया भूकंप, भयंकर सर्दी के बीच हिल गया पहाड़

उत्तराखंड में आया भूकंप, भयंकर सर्दी के बीच हिल गया पहाड़

उत्तराखंड में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी. भूकंप से जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर से लेकर नेपाल तक हाल ही के दिनों में आए भूकंप के बड़े झटकों के बाद इस भूकंप से भी दहशत व्याप्त हो गई है.

नेपाल औऱ चीन से सटे उत्तराखंड के इस सीमावर्ती जिले में पहले भी भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं. हालांकि 2015 में जब नेपाल में विनाशकारी भूकंप आया था, तब भी यहां कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि भूकंप के ताजा झटकों को भूगर्भविज्ञानी हल्के में नहीं ले रहे हैं. भूकंप के ये हल्के झटके किसी बड़े जलजले के पहले का संकेत भी हो सकते हैं. हिमालयी पर्वत शृंखला में पहले भी ऐसे ही कई बार धरती डोली है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment