शादी करवाने के नाम पर पैसे लिए, शादी नहीं करवाई…गुस्से में युवकों ने उठाया ये खतरनाक कदम
राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.।पुलिस ने देर रात को युवक के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे घटनाक्रम में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी कन्हैयालाल बुनकर और हरीश गवारिया को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने मिलकर हाड़ोता निवासी गोविंद बुनकर का अपहरण कर लिया था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई थी.
फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद बुनकर हाड़ोता गांव का रहने वाला है. जो शादी विवाह के नाम पर बिचौलिया बनने का काम करता है.
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों से भी शादी करवाने के नाम पर पैसे ले लिए और फिर शादी नहीं कराई. इसी बात पर दोनों युवकों को गुस्सा आ गया और गोविंद बुनकर को स्विफ्ट गाड़ी में पटक कर भी ले गए थे. गोविंद बुनकर को दोनों मुक्त करवा कर पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.