भाजपा के संभावित उम्मीदवार का जनसंपर्क के दौरान हुआ भव्य स्वागत
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता – प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र 71, भाजपा के संभावित प्रत्याशी सांभवी पीठाधीश्वर-स्वामी आनंद स्वरूप(अध्यक्ष -शंकराचार्य परिषद एवं शंकराचार्य ट्रस्ट),संस्थापक – काली सेना जी का अभिवादन के साथ,भव्य स्वागत किया गया । विकास खण्ड -मनियर के स्थानीय -चांदूपाकड़ मे मुख्य रूप से श्री सुरेश चौरसिया,रमेश चौरसिया,प्रभु उपाध्याय,ढेला उपाध्याय,सूरज सिंह,गणपति उपाध्याय,वीरेंद्र उर्फ अर्जुन कुमार,अजय सिंह,श्रीनिवास पटेल, भरत उपाध्याय के साथ ही हिन्दू वाहिनी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।बताया जाता है कि जन संपर्क का जत्था, तहसील -सिकंदरपुर अंतर्गत -काजीपुर, चांदू पाकड़,होते हुए, बेरूवारबारी के बभनौली गांव मे जनसंपर्क किया गया।उसके उपरांत काफिला सहतवार क्षेत्र के लिए रवाना हो गया।