Search
Close this search box.

शीतलहरी में बच्चों को तो केके पाठक ने राहत दिया लेकिन मास्टर साहब को नहीं

शीतलहरी में बच्चों को तो केके पाठक ने राहत दिया लेकिन मास्टर साहब को नहीं

बिहार के मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, खगड़िया, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और बांका जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में तब्दीली की गई है। इसके लिए मुंगेर कमिश्नर ऑफिस से नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि 31 जनवरी तक शीतलहर को देखते हुए विद्यालय के शिक्षण कार्यावधि का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के संबोधित करने वाले पत्र में बताया गया है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्यावधि 9:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। इन दिनों पूरे राज्य में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार की ओर से प्रसंगिक पत्र के माध्यम से आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देश दिया गया है।

सुबह 10 बजे दोपहर साढ़े 3 बजे तक क्लास

इस लेटर में कहा गया है कि राज्य में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए दिनांक-31.01.2024 तक मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक में शिक्षण कार्यावधि 10:00 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न तक होगी।

कक्षा 9 से कक्षा 12 तक में शिक्षण कार्यावधि 9:30 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित की जाती है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment