सिंघिया पीएचसी में ANC जांच करवाने में महिलाओ का भीड़ उमड़ पड़ी,कमीसन के लोभ से आशा अल्ट्रासाउंड करवाती है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित पीएचसी सिंघिया में आज मंगलवार के दिन ANC जांच करवाने के लिए महिलाओ का भीड़ उमड़ पड़ी है वही सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि ए एन सी जांच करवाने वाली महिला को आशा द्वारा कमीसन के लोभ में अल्ट्रासाउंड करवाया जा रहा है चुकी सिंघिया में अवैध संचालित अल्ट्रासाउंड संचालकों ने अपनी अपनी जेब मोटी करने के लिए आशा को एजेंट बनाकर बिना डॉक्टर के निर्देश पर ही जांच कर रहे है।इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी को ध्यान देना चाहिए । नही तो दिन प्रतिदिन ठगी का शिकार इलाज करवाने आए मरीज को होना पड़ेगा।और सरकारी अस्पताल का बदनामी होगा।
![pnews](https://secure.gravatar.com/avatar/e667c43d7d52064effe745fcdf8ff501?s=96&r=g&d=https://www.pnews.co.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: pnews
Post Views: 831