Search
Close this search box.

जेल में कैदी निगल गया इतना बड़ा मोबाइल फोन

जेल में कैदी निगल गया इतना बड़ा मोबाइल फोन

 

जयपुर के सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने प्रहरी को देखते ही मोबाइल निगल लिया. ये अजीबो गरीब मामला तब सामने आया जब अचानक जेल में रूटीन चेंकिग की गई.

मिली जानकारी के मुताबिक जेल में विचाराधीन कैदी ने मोबाइल फोन छुपा रखा था. इसी दौरान जेल में चेंकिंग शुरू हो गई. कैदी ने आव ना तेखा ताव सीधे इधर उधर फेंकने के बजाए इतना बड़ा मोबाइल फोन को निगल गया. फोन निगलने के बाद कैदी की जान हलक में अटक गई.

इस घटना के बाद कैदी की हालत को देख प्रहरी ने आनन फानन में जेल के डॉक्टर को सुचित किया. इसके बाद कैदी को सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया जहां सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने कैदी की जांच की, फिर एक्सरे किया गया तो पाया कि पेट के अंदर मोबाइल फोन नजर आया.

सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एंडोस्कोपी की मदद से कैदी के मुंह के रास्ते मोबाइल फोन को बाहर निकाला. फिलहाल कैदी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस पूरे मामले में जेल प्रहरी ने लाल कोठी थाने में आरोपी बंदी फज्जू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कैदी फज्जू को रामगंज थाना पुलिस ने हथियार के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment