सिंघिया में पोखर में डूबने से एक बच्चा की मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित मूसेपुर ग्राम में पोखरा के पानी में डूबने से एक बच्चा का मौत हो गया है।उक्त मृतक बच्चा का पहचान मूसेपुर ग्राम के कमलेश सदा के 4वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में किया गया है।घटना के बारे में बताया गया की बच्चा खेलने के दरमियान पोखरा के पानी में लुढ़क गया जिससे मौत हो गया
Author: pnews
Post Views: 639