अमेजन के जंगलों में 2500 साल पुराने शहरों का विशाल नेटवर्क मिला
अमेजन वर्षावन में 2,500 साल पुराने शहरों के एक बड़े नेटवर्क की खोज की हुई है. ये शहर 1,000 वर्ग किलोमीटर (385 वर्ग मील) से अधिक क्षेत्र में फैले हैं. पूर्वी इक्वाडोर में एंडीज पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित उपानो घाटी के जंगल से ये लंबे समय से छिपे हुए थे.
फ्रांसीसी नेतृत्व वाली शोधकर्ताओं की एक टीम ने सड़कों से आपसे में जुड़े पांच बड़े शहर और 20 बस्तियों को खोजा.
योजनाकारों, इंजीनियरों की जरुरत पड़ी होगी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कितने लोग रहते थे, इसका अनुमान लगाने के लिए आगे का विश्लेषण किया जा रहा है.
खोज से पता चलता है कि ‘अमेजन में न केवल शिकारी रहते थे, बल्कि जटिल, शहरी आबादी भी थी.’ रोस्टेन ने कहा कि ‘एक निश्चित पश्चिमी अहंकार’ ने लंबे समय से इसे असंभव माना था कि – यूरोपीय उपनिवेशीकरण से पहले – अमेजन में लोग ऐसे जटिल समाज का निर्माण कर सकते थे.’
![pnews](https://secure.gravatar.com/avatar/e667c43d7d52064effe745fcdf8ff501?s=96&r=g&d=https://www.pnews.co.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)