Search
Close this search box.

गरीबी से प्रेरणा लेकर करता हूँ असहाय लोगों की मदद : नीरज कुमार छपड़िया*

*गरीबी से प्रेरणा लेकर करता हूँ असहाय लोगों की मदद : नीरज कुमार छपड़िया*

 

समस्तीपुर जिला के हसनपुर में इन दिनों पड़ रहे भीषण कड़ाके की ठंड से जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त है । वहीं अधिक ठंड के बावजूद गरीबों जरूरतमंदों की सेवा में व्यवसायी लोग आगे आ रहे हैं । हसनपुर प्रखण्ड मुख्यालय के पेट्रोल पम्प निकट हसनपुर बाजार के एन के ट्रेडिंग कंपनी के सेल्स प्रोपराइटर नीरज कुमार छपड़िया के द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी गर्म कपड़ों के साथ कंबल वितरण किया गया है । बताते चले कि नीरज कुमार छपड़िया पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य में सक्रियता से अपनी भागीदारी जरूरतमंदों के बीच दर्ज करते रहे हैं । इस सम्बन्ध में नीरज कुमार ने बताया कि मैंने गरीबी को काफी नजदीक से देखा है । उन्होंने कहा कि जब भी मैं गरीब असहाय लोगों को देखता हूँ तो मैं अपने पिछले अतीत को याद करने लगता हूँ । जिस कारण परिवार के लोग एवं पूर्वजों के दिये संस्कार से मैं असहाय जरूरतमंदों की दशा सुधारने के लिए अपने निजी कोष से जरूरत के हिसाब से असहाय लोगों की मदद करता रहता हूँ । उन्होंने कहा मैं जो कुछ भी हूँ इन लोगों के प्रेरणा के बदोलत हूँ । नीरज कुमार ने क्षेत्रीय सभ्रांत लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी इन असहाय लोगों के लिए एक कदम आगे बढ़ कर इन जरूरतमंद असहाय का मदद किजिए, सच कहता हूँ काफी सकुन मिलेगा इन असहायों की मदद करके ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment