Search
Close this search box.

भारतीय मानव समाज सेवक संस्था ऑल इंडिया के 20 वें स्थापना दिवस पर 159 वां मेडिकल कैंपण आयोजित

भारतीय मानव समाज सेवक संस्था ऑल इंडिया के 20 वें स्थापना दिवस पर 159 वां मेडिकल कैंपण आयोजित

भोपाल हैडलाइन अमित वर्मा
दिल्ली– समाज के उत्थान और समाज की सेवा करने के लिए सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका मानी जाती है उन्हीं में से एक राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था भारतीय मानव समाज सेवक संस्था ऑल इंडिया के 20 वें स्थापना दिवस पर 14 जनवरी को दिल्ली में मेडिकल कैंप लगाया गया है. मेडिकल कैंप में एमपी डब्ल्यूएचओ चीफ व सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के आतिथ्य में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. डॉ हर्षवर्धन ने बच्चों की शिक्षा स्तर से लेकर उनके स्वास्थ्य से संबंधित बातों के लिए उद्बोधन दिया.संस्था ने गरीब बच्चों के लिए संस्था के पदाधिकारी द्वारा स्टेशनरी प्रदान की गई.डॉ हर्षवर्धन के द्वारा लीगल अवेयरनेस और बेस्ट नेशनल सोशल वर्कर अवार्ड से संस्था के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया.संस्था के नेशनल फाउंडर प्रेसिडेंट संजय मौर्या ने कहा कि भारतीय मानव समाज सेवक संस्थान ने 159 वां मेडिकल कैंप लगाकर मानव सेवा देने का अनुकरणीय कार्य किया है और भविष्य में इस तरह के कार्य और अन्य सामाजिक कार्य हमारी संस्था द्वारा किए जाते रहेंगे.संस्था का उद्देश्य पूरे भारत में संस्था समाज के हित और उनके उत्थान के लिए कार्य करने में अपना योगदान देता रहेगा.संस्था के पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद,इंदू कॉल,रीतू मुंजाल,राज यादव,रीता बर्मन,अमरनाथ भखता,हरीश आशरी,निर्मल कुमार,बृजेश गुप्ता,परम कीर्ति सरण गुप्ता,अमरेश यादव,अरविंद कुमार,धर्मेंद्र कुमार,सुभाष चौधरी,मुकेश शर्मा,पापरी रॉय ने मेडिकल कैंप और नेशनल अवेयरनेस अवार्ड को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण ऊर्जा संस्था के लिए दी गई.सेक्रेटरी सीता कुमारी मौर्या ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों तथा संस्था के पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया उसके लिए आभार जताया हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment