राम मंदिर के अलावा ये धाम है चमत्कारी, जहां रविवार को पूजा करने से सभी इच्छा होती हैं पूर्ण
कहने को तो पूरी अयोध्या तीर्थ स्थल है, लेकिन अयोध्या के कुछ तीर्थ स्थान बेहद चर्चित और चमत्कारी है, जिसमें से पूर्ण हरि धाम भी एक है. अयोध्या की सीमा पर स्थापित इस तीर्थ स्थल का महत्व पुराणों में भी बताया गया है. कहा जाता है कि सात हरि में से एक हरि पूर्ण हरि है. जिसकी सबसे ज्यादा मान्यता है.
पुजारी शेष नारायण मिश्रा का कहना है कि त्रेता युग में जब राम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या आए तो उनके इंतजार में सत्रुधन और गुरुजनों के साथ राम का इंतजार भरत ने यही पर किया. जब राम को देख भरत भावुक हुए तो राम ने उन्हें गले लगा लिया. उस मिलाप के दौरान भरत और राम के आंसू बहे वो आज कुंड के रूप देखने को मिलता है और ऐसी मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
