मध्य विद्यालय लगमा उतर के एच एम मनोज सिंह ने आयोजित शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम में क्या कहे
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ऊंच विद्यालय के प्रांगण में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मध्य विद्यालय लगमा उतर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताए की नए BPSC पास शिक्षको से हमलोगो को भी प्रेरणा मिली है तथा के के पाठक को शिक्षा विभाग में आने से शिक्षा में काफी सुधार हुई है ।हमलोगों को अक्षर सह पालन करना चाहिए ।इस विद्यालय के प्रांगण में गजेरी नसेरी का जमावड़ा रहता है जिस संदर्भ में प्रखंड प्रशासन से कह कर थक चुका परंतु कोई देखने वाला अधिकारी सुधि नहीं लिए है मध्य विद्यालय उतर बारे में कमी को दूर करवाने की मांग जिला के एडीएम राजेश कुमार सिंह से किए है
Author: pnews
Post Views: 558