झोलाछाप डॉक्टर से हुआ प्यार, घर बुलाके पति को उतारा मौत के घाट
ओवरडोज की वजह से राजेश की मौत हो गई. आरोपियों को लगा था कि वे इस घटना को नैचुरल मौत साबित कर देंगे, लेकिन पुलिस की जांच में पूरा मामला उजागर हो गया.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
खास बात यह है कि धरमजयगढ़ के होटल में भी सीसीटीवी में आरोपी मोइन और फिरीज यादव साथ निकलते नजर आ रहे हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिया विश्वास उसकी सहेली पायल विश्वास मुईन खान और बालाजी हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में कार्यरत आरोपी फिरिज यादव को धारा 302 201 के तहत गिरफ्तार किया है
https://youtu.be/iW-RKt7Smig

Author: pnews
Post Views: 323