Search
Close this search box.

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में प्रांतीय अरूणोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में प्रांतीय अरूणोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा, सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के अध्यक्ष बिनोद कुमार, पूर्व विभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद के संयुक्त पर्यवेक्षण एवं केन्द्राधीक्षक के रूप में प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल की निगरानी में किया गया। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने जानकारी दी कि इसमें खगड़िया,बखरी, शाहपुर पटोरी, रोसड़ा एवं बटहा स्थित विद्या मंदिरों के पांच सौ परीक्षार्थी शामिल हुए। उपप्रधानाचार्य विष्णुदेव महतो, छात्रावास प्रमुख घनश्याम मिश्र, संजय कुमार दास, हृषीकेश सिंह, ललित कुमार झा, मंजीत कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार, ऋद्धि पांडेय, निशा नन्ही पूनम सिंह, पूनम कुमारी छात्रावास उप प्रमुख रामकुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार सिंह , रामशंकर झा, सकलदेव कुमार,परीक्षा प्रमुख रविचंद्र गौड़,उप परीक्षा प्रमुख रामबाबू दास श्रीलाल सिंह, रामबाबू कुमार आदि तत्पर रहे। बताते चलें कि छात्र छात्राओं के कैरियर निर्माण में सहायक इस प्रतियोगिता परीक्षा में सौ अंकों की परीक्षा ली जाती है जिसमें विभिन्न विषयों के साथ नवीनतम घटनाचक्र पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रांतीय स्तर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाता है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment