Search
Close this search box.

सरकारी योजनाओं पर फुल फोकस, इन स्‍कीम के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री ने 130 % तक बढ़ाया बजट

सरकारी योजनाओं पर फुल फोकस, इन स्‍कीम के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री ने 130 % तक बढ़ाया बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतर‍िम बजट पेश क‍िया. व‍ित्‍त मंत्री ने इस दौरान सरकार की तरफ से टैक्‍सपेयर्स को भले ही राहत नहीं दी गई लेक‍िन 11.1 लाख करोड़ का आवंटन कर इकोनॉमी को रफ्तार देने की कोश‍िश की है. बजट के दौरान सरकार की तरफ से कम से कम पांच प्रमुख योजनाओं के लिए आवंटन में इजाफा क‍िया गया है. वित्त मंत्री की तरफ से देश की महिलाओं, गरीबों, किसानों और युवाओं को फोकस में रखते हुए तमाम उपायों की घोषणा की गई
सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित देश के रूप में बदलने की नींव रखना है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंत‍िम बजट है. इस कारण इसके भाजपा के ल‍िए आर्थिक घोषणापत्र के रूप में काम करने की संभावना है. सरकार की कोश‍िश लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करने की है. आइए जानते हैं सरकार की तरफ से सरकारी योजनओं के ल‍िए क‍िए गए आवंटन के बारे में-

> महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MNREGA) का आवंटन वित्त वर्ष 2025 के लिए 60,000 रुपये से बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपये क‍िया गया है. इस तरह इसमें 43.33 परसेंट का इजाफा सरकार ने क‍िया है.

> आयुष्मान भारत PMJAY: वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन 4.2 प्रतिशत के इजाफे के साथ फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 के 7,200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7,500 करोड़ रुपये क‍िया गया है.

> प्रोडक्‍शन ल‍िंक्‍ड इनसेंट‍िव स्‍कीम (PLI): वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन को वित्त वर्ष 24 में 4,645 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,200 करोड़ रुपये क‍िया गया है. इसमें 33.48 प्रतिशत का इजाफा सरकार ने क‍िया है.

> सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के लिए व‍ित्‍त वर्ष 25 में आवंटन FY24 के 3,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,903 करोड़ रुपये क‍िया गया है. इस तरह इसमें 130 प्रतिशत की जबरदस्‍त बढ़ोतरी की गई है.

> सोलर पावर (GRID): वित्त वर्ष 2025 का बजट अनुमान वित्त वर्ष 2024 के 4,970 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8,500 करोड़ रुपये क‍िया है. इसमें सरकार ने 71 प्रतिशत का इजाफा क‍िया है.

> नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के ल‍िए वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 के 297 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपये किया गया है. इसमें सरकार ने 102 प्रतिशत का इजाफा क‍िया है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment