लॉकअप’ में बंद होंगी पूनम पांडेय!, मौत की झूठी खबर फैलाने पर लटक गई गिरफ्तारी की तलवार
फिर अपने समाचार मंचों पर पोस्ट करना चाहिए.”
वहीं, टीवी कलाकार गोनी ने लिखा, ”प्रचार के घटिया हथकंडे से ज्यादा कुछ नहीं…आप लोगों को यह सब मजाक लग रहा है? आपका और आपकी टीम का बहिष्कार किया जाना चाहिए. सभी मीडिया पोर्टल, जिनपर हम विश्वास करते हैं…हमने आप पर भरोसा किया…आप सभी को शर्म आनी चाहिए..”
वहीं, सिंगर राहुल वैद्य ने कहा कि उन्हें कभी उन खबरों पर विश्वास ही नहीं हुआ, जिनमें पांडेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत की बात कही जा रही थी. उन्होंने लिखा, ”और मैं सही था. अब पूनम जिंदा हैं और मैं कह सकता हूं कि उनकी पीआर, मार्केटिंग टीम की आत्मा को शांति मिले. किसी अभियान को सनसनीखेज बनाने का निचला स्तर…कलयुग में आपका स्वागत है.”
सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर हैशटैग ‘पूनमपांडेय’ को 60 हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट किया, जिनमें से अधिकतर कलाकारों ने आलोचना की. ‘एक्स’ एक यूजर ने लिखा, ”प्रचार का अब तक का सबसे घटिया हथकंडा,” एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ”यह किसी चीज को बढ़ावा देने का सबसे हास्यास्पद तरीका था.”