दो पक्षों में मारपीट,तीन हुए घायल
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ -बलिया यूपी)
थाना – नगरा अंतर्गत ग्राम – मलकौली/इंद्रौली मे दिनांक -6 फरवरी,दिन -मंगलवार को दो लोगों मे तूं तूं मैं मै के बीच बात बढ़ते बढ़ते मारपीट मे बदल गई।बताया जाता है कि एक पक्ष की -हबीबुन खातून (45) एवं जहाना खातून(30) और दूसरे पक्ष के मो0 शुबहान अहमद घायल हो गए हैं।जिनका उपचार स्थानीय चिकित्सालय मे कराया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक,मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच मामले की गहन जांच कर रही थीं
Author: pnews
Post Views: 147