Search
Close this search box.

सिंघिया में एक किसान का ट्रेक्टर चोरी हो गया है

सिंघिया में एक किसान का ट्रेक्टर चोरी हो गया है

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मूसेपुर ग्राम के राम चंद्र यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया था की 25जनवरी 2024को थाना क्षेत्र के दौरकाही कांकारही ग्राम स्थित कैलाश ट्रेडर्स के यहां ट्रेक्टर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन BR 33M 8794 डाला का निबंधन BR M 8795 को खरा कर दिया गया था जब 26जनवरी को सुबह गया तो मेरा ट्रेक्टर गाड़ी गायब था काफी खोजबीन किया मगर कोई सुराग नहीं मिला तब इस संदर्भ में लिखित शिकायत सिंघिया थाने में दर्ज करवाया गया था उक्त चोरी किए जाने का 14दिन बीतने के बाबजूद सिंघिया थाने के नए थाना अध्यक्ष विशाल सिंह मेरे ट्रेक्टर को खोजबीन करने में नाकामयाब है ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment